नई दिल्ली। बिहार के दो युवकों ने दिल्ली में मिशन मालामाल के चक्कर में महिला और उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में 73 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की हत्या करने और उनका कीमती सामान लूटने के आरोप में पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम किशन और अंकित है। वे हत्या के बाद घर में रखे पैसे लूटकर अमीर बनना चाहते थे। काॅल डिटेल रिकार्ड से आरोपियों की पहचान हुई और वे पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपी गायक है और वह ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मंच पर रिलीज होने वाली एक फिल्म के लिए गीत-संगीत तैयार कर रहा था, उसने बताया कि आरोपियों ने ष्मिशन मालामालष् के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस मिशन का मकसद जल्दी अमीर बनना था।
दोनों आरोपी बिहार के सीवान जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि किशन फिलहाल दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहता था, जबकि अंकित ओटीटी मंच पर आने वाली एक फिल्म के लिए गीत और संगीत तैयार कर रहा था। अंकित सिंह एक गायक है और उसका एक संगीत बैंड भी है। वह न्यू अशोक नगर इलाके में गायन की कोचिंग देता था।
0 क्षत-विक्षत में मिली थी लाश
पुलिस को बुजुर्ग महिला राजरानी 73 वर्ष और उनकी बेटी गिन्नी किरार 39 वर्ष का शव 31 मई को कृष्णा नगर इलाके में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुई थी। एक व्यक्ति ने बुधवार शाम को करीब 8 बजे कृष्णा नगर इलाके के ई-ब्लाॅक में स्थित एक इमारत की पहली मंजिल के एक फ्लैट से दुर्गंध की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट से मां-बेटी के शव मिले। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के आने एवं जाने के रास्तों के 200 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपियों को हत्या के बाद एक घर में घुसते हुए देखा गया। बाद में पुलिस ने वहां छापा मारा और मुख्य आरोपी किशन को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने दूसरे आरोपी अंकित सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
0 आरोपी ऐसे आया था संपर्क में
मीणा ने बताया कि किशन एक कंपनी में विपणन प्रबंधक के रूप में काम करता था और उसने ट्यूशन पढ़ाने के लिए एक वेबसाइट पर आवेदन किया था। इसके बाद किशन राजरानी के संपर्क में आया, जिन्हें अपनी दिव्यांग बेटी के लिए कंप्यूटर सिखाने के वास्ते एक शिक्षक की आवश्यकता थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि किशन अप्रैल से राजरानी के घर ट्यूशन पढ़ाने जाने लगा और इस तरह वह परिवार के करीब आया। धीरे-धीरे मां-बेटी का विश्वास हासिल कर लिया। आॅनलाइन पेमेंट देने के लिए राजरानी ने किशन को अकाउंट डिटेल शेयर की। अकाउंट नंबर मिलने के बाद किशन को यह मालूम हो गया कि उनके बैंक खाते में कितना पैसा है। उनके बैंक खाते में 50 लाख रूपए से अधिक थे। इससे आरोपियों के मन में लालच आया और उन्होंने हत्या कर लूट का प्लान बना डाला। नाम दिया मिशन मालामाल।
0 लक्ष्मी नगर से खरीदा चाकू
पुलिस के मुताबिक घटना से एक दिन पहले अंकित असम से दिल्ली आया और अपनी बहन की शादी में शामिल हुआ। कार्यक्रम के बाद लौटते हुए उसने लक्ष्मी नगर से चाकू खरीदा। इस बीच राजरानी अपनी बेटी के लिए एक और ट्यूटर की तलाश में थी, लिहाजा किशन ने अंकित को उनसे मिलवाया।
0 लगा था वीडियो स्क्रीन सिस्टम
महिलाओं ने अपने घर में एक वीडियो स्क्रीन सिस्टम लगा रखा था। जो सीसीटीवी से अटैच था और उनकी परमिशन के बिना कोई भी घर में प्रवेश नहीं कर पाता था। घटना वाले दिन रात करीब 9.50 बजे दोनों आरोपी हमेशा की तरह घर में आराम से प्रवेश हुए। पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक ने गिन्नी से पानी मांगा और जैसे ही वह किचन में गई, इधर आरोपियों ने चाकू से राजरानी का गला काट दिया और फिर गिन्नी पर भी इसी तरह से वार किया। घर खून से सन गया। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने खुद के साथ-साथ घर भी साफ किया। घर में तोड़फोड़ की और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
0 ऐसे खुला राज
हत्या के एक सप्ताह बाद जब फ्लैट से तेज दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो सड़ी-गली अवस्था में लाश बरामद हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज खंगाले, काॅल डिटेल और काॅल रिकार्डिंग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।