Home » हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत
दिल्ली-एनसीआर

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव देहरा कुटी के पास कांवड़ियों को ले जा रहा कैंटर सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई के झुलसने की सूचना है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार, जिला बुलंदशहर के थाना नरसैना के गांव रुखी के निवासी कुछ युवक कैंटर में सवार होकर डाक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। प्यास लगने पर कांवड़ियों ने कैंटर को देहरा कुटी के पास एक सरकारी नल पर रोका था। यहां पानी पीने के बाद चालक कैंटर को बैक कर रहा था। इसी दौरान कैंटर नीचे झुकी हाईटेंशन लाइन से छू गया।

इससे कैंटर में सवार भूपेंद्र और ललित बुरी तरह झुलस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।