दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्रेनो वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में छत की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना इलाके स्थित अस्पताल से सूचना मिली कि ब्लू स्क्वायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिसमें हरेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक के पास विजय नगर, थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद की मौत हो गई।
इसके अलावा, शकील(35) निवासी केला, खेड़ा थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।