Home » बेमौसम बारिश ने ली 10 लोगों की जान, 150 मवेशियों की हुई मौत
दिल्ली-एनसीआर

बेमौसम बारिश ने ली 10 लोगों की जान, 150 मवेशियों की हुई मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में नौ अप्रैस से जारी बेमौसम बारिश के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 150 मवेशियों की भी मौत हुई है। राज्य राजस्व विभाग ने इसकी जानकारी दी है। मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ जिले हैं, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, परभणी, लातूर, नांदेड़, धाराशिव और हिंगोली शामिल हैं।

राज्य राजस्व विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र में नौ अप्रैल से जारी बेमौसम बारिश के कारण मानव और पशु जीवन को नुकसान पहुंचा है। इस बेमौसम बारिश के कारण 9127 किसानों के 5,256.86 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल क्षतिग्रस्त हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, बेमौसम बारिश के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल भी हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीड़ में तीन मौतें, जबकि छत्रपति संभाजीनगर, परभानी और लातूर में दो-दो मौतें दर्ज की गई है। वहीं 17 दुधारू पशुओं समेत 152 जानवरों की मौत हो गई।