Home » कनपटी पर बंदूक रखकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर से लूटपाट, सदमे में खिलाड़ी
खेल दिल्ली-एनसीआर

कनपटी पर बंदूक रखकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर से लूटपाट, सदमे में खिलाड़ी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर फैबियन एलन (Fabian Allen) के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट और हमले की घटना हुई है। यह ऑलराउंडर क्रिकेटर इन दिनों साउथ अफ्रीका में एसए 20 लीग खेलने गया हुआ है। वह अपनी टीम पार्ल रॉयल्स के होटल के बाहर आया था, जहां बदमाशों ने उसकी कनपटी पर बंदूर रखकर उसे लूट लिया। लूट के बाद से यह 28 वर्षीय खिलाड़ी सदमे में है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन लुटेरों ने होटल के पास फैबियन को घेर लिया और गन प्वॉइंट पर उनसे उनका फोन कुछ जरूरी सामान और एक बैग छीन लिया। राहत की बात है कि इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ क्योंकि वे बंदूक के साथ यहां आए थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस घटना की खबर मिलने के बाद फैबियन से बात की है। वह ठीक हैं।

उन्होंने बताया, ‘हमारे हेड कोच आंद्रे कॉली भी जमैका से हैं। उन्होंने फैबियन से बात की। ओबेड मैक्कॉय के फोन के जरिए पता चला कि वह ठीक हैं। मैक्कॉय भी वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हैं, जो यहां इस लीग में खेलने आए हुए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका और उनकी एसए20 टीम पार्ल रॉयल्स इस मामले पर अधिक जानकारी दे पाएगी, अगर कुछ और है।’

इस घटना ने साउथ अफ्रीका की बदनामी की है। एसए20 लीग में अब क्रिकेटरों की सुरक्षा एक मुद्दा बन गया है। बता दें 28 वर्षीय एलन विंडीज के लेफ्टआर्म स्पिनर हैं, जो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक विंडीज के लिए 20 वनडे और 34 टी20 मैच खेले हैं।

हालांकि एसए20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। एलन ने इस टूर्नामेंट में अब तक फीका प्रदर्शन ही किया है। उनका यहां सर्वोच्च स्कोर नाबाद 17 है। इसके अलावा अब तक 4 पारियों में वह सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं। हालांकि उनकी टीम रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और 7 फरवरी यानी बुधवार को यह इस लीग का एलिमिनेटर मैच खेलेगी।

Search

Archives