Home » महिला मांगती थी लिफ्ट, फिर डरा धमकाकर कर लूट लेते थे पैसे, 8 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

महिला मांगती थी लिफ्ट, फिर डरा धमकाकर कर लूट लेते थे पैसे, 8 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली/एनसीआर.  मोगा में लूटपाट की एक बड़ी खबर सामने आई है। निहाल सिंह वाला पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, इन शातिरों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने एक मारुति ऑल्टो कार, एक मोटरसाइकिल, एक राइफल, एक रिवॉल्वर और 1.85 लाख रुपये कैश भी बरामद की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गिरोह रास्ते में महिला को खड़ी करके गाड़ियों में आने-जाने वालों को रोककर लिफ्ट मांगते थे और थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रोककर उन्हें डरा कर और ब्लैकमेलिंग करके लूट लेते थे, कई लोग इनका शिकार बन चुके हैं।

इस मामले में मोगा के एसपी मनमीत सिंह ने कहा कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि गिरोह एक महिला की मदद से लूटपाट करते हैं। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में इन सभी बदमाशों ने कबूल कर लिया है और यह भी बताया है कि कुछ दिन पहले आरोपी महिला सुखबिंदर कौर ने हिमतपुरा बस स्टैंड पर खड़े होकर कार सवार सुरिंदरपाल सिंह को रोककर निहाल सिंह वाला जाने के लिए लिफ्ट मांगी थी और फिर कुछ दूर जाकर बाकी आरोपियों ने गाड़ी को रोककर उसे डराकर 2.75 लाख रुपये लूट लिए थे।

आपको बता दें कि थाना निहाल सिंह वाला में आरोपियों जगसीर सिंह, केबल सिंह, सिकंदर सिंह, परमजीत सिंह, सुखबिंदर कौर, करतार सिंह, मोहम्मद यूनिस खान और हनीप खान के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है और उन्हें अदालत में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक महिला मालेरकोटला की रहने वाली है जबकि अन्य 7 आरोपी रुड़केकलां जिला बरनाला के रहने वाले हैं।