Home » मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जीता एयर होस्टेस का दिल, फिर दिल्ली बुलाकर लगाया लाखों का चूना, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जीता एयर होस्टेस का दिल, फिर दिल्ली बुलाकर लगाया लाखों का चूना, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर एक युवक ने एयर होस्टेस महिला को लाखों का चूना लगाया है। शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरू की रहने वाली महिला एक एयरलाइंस में एयरहोस्टेस है। महिला का पति से तलाक हो चुका है। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अंशुल जैन से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो युवक ने महिला को बताया कि वह एनसीआर में कारोबार करता है। परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है और उससे शादी करना चाहता है। युवक ने महिला से दहेज नहीं लेने की बात कही, वहीं शर्त भी रखा कि शादी तभी होगी जब उसके परिवार वालों को देखने में अमीर घराने की युवती लगनी चाहिए। उसने झांसे में लेते हुए यह भी कहा कि वह अपने परिवार से उसे मिलाएगा। उस दिन वह अच्छे कपड़े एवं गहने पहनकर आए ताकि परिवार वालों को युवती अमीर लगे। अंशुल के कहने पर महिला करीब 20 लाख रूपए कीमती गहने बैग में लेकर विमान से 8 मई को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। यहां से उसे लेकर अंशुल एयरोसिटी के एक रेस्तरां में गया। कुछ देर बातचीत करने के बाद दोनों एक गाड़ी से जाने लगे। रास्ते में अंशुल ने महिला से टायर में हवा कम होने की बात कहते हुए उसे नीचे उतरकर चेक करने के लिए कहा। युवती जैसे ही नीचे उतरी अंशुल जैन उसका बैग लेकर फरार हो गया। इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को उसके एटीएम से भी करीब 60 हजार रूपए निकाले जाने की बात कही। मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

जांच में पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से अंशुल जैन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी के पास जो गाड़ी है वह भी गुरूग्राम से चोरी की है। युवक की निशानदेही पर पीड़िता के गहने भी बरामद हो गए हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई कि ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाला अंशुल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर भारत लौटा है। उसने पहले भी तलाकशुदा महिलाओं के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है।