Home » संसद भवन के पास सुसाइड की कोशिश, युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर लगाई आग, हालत गंभीर
दिल्ली-एनसीआर

संसद भवन के पास सुसाइड की कोशिश, युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर लगाई आग, हालत गंभीर

नई दिल्ली। नए संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां बागपत निवासी जितेंद्र का उपचार जारी है।

वहीं, शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि जितेंद्र पर वर्ष 2021 में बागपत स्थित एक केस चल रहा है, जिसे लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहा था। फिलहाल संसद मार्ग थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, वह 95 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताया जा रहा है। रेल भवन नई संसद के सामने गोल चक्कर के अंदर इस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई।

उपायुक्त देवेश कुमार महला के मुताबिक, बुधवार को तीन बजकर 35 मिनट पर यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई। पुलिस को मौके से दो पेज का आधा जला हुआ नोट मिला है।