धमतरी। दस साल की बच्ची का अपहरण कर उसे अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी को सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनके पास से बच्ची को सही-सलामत बरामद कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी 2022 को धमतरी के नगरी क्षेत्र के ग्राम घटुला में मड़ई का कार्यक्रम था। जहां कांकेर जिले के रहने वाले संतोष बाबा नाम का व्यक्ति भी पहुंचा था। संतोष बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बच्ची के लापता हो जाने से परिजनों के होश उड़ गए। पता-तलाश के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत सिहावा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी की तलाश में जुट गया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम भिलाई पहुंच कर दबिश दी। पुलिस ने संतोष बाबा के पास से बच्ची को सही-सलामत बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अपहरणकर्ता से मामले में पूछताछ जारी है।
