Home » सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ 81 लाख की ठगी, एक ही परिवार के 4 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ 81 लाख की ठगी, एक ही परिवार के 4 गिरफ्तार

भिलाई नगर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आठ माह पहले एक करोड़ 81 लाख की ठगी करने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में सामने आया है।

पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि अमलेश्वर क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर एक ही परिवार के 4 लोगों ने 1 करोड़ 81 लाख रूपये की धोखाधड़ी की और फरार हो गए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार विगत 16 नवंबर 2022 को नरेन्द्र देशलहरे (32 वर्ष) निवासी नायकबांधा तहसील अभनपुर जिला रायपुर के द्वारा अमलेश्वर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उससे और रिश्तेदारों से जान पहचान के मुकेश देशलहरे, यशवंत देशलहरे, झम्मन देशलहरे, चंद्रकला भारती, कंचन बंजारे, नुनकरण कोसले, रेणुका गजेन्द्र के साथ नौकरी लगाने के नाम पर कुल 1 करोड़ 81 लाख रूपये की ठगी की गई। प्रार्थी ने बताया कि मिलाप लहरे, यशवंत लहरे, गजेन्द्र लहरे और श्रीमती पुर्णिमा लहरे द्वारा धाखाधड़ी को अंजाम दिया गया। नौकरी नहीं लगने पर जब रूपये वापस मांगने गए तो आरोपी गाली गलौज करने लगे और रूपये लौटाने से इंकार कर दिया।

प्रारंभिक जांच के बाद प्रथम दृष्टया आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 294, 34क के तहत अपराध दर्ज किया गया। रिपोर्ट की भनक मिलते ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी अमलेश्वर विजय मिश्रा द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर गुरुवार को आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस टीम ने आरोपी मिलाप लहरे (52 वर्ष), उसकी पत्नी श्रीमती पूर्णिमा लहरे (47 वर्ष), बेटे गजेन्द्र लहरे (24 वर्ष) और यशवंत लहरे उर्फ डार्विन (19 वर्ष) निवासी चरोदा बस्ती जैत खाम चौक थाना भिलाई-3 जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया है।