Home » लोन दिलाने के नाम पर लोगों से कर रहे थे ठगी, फरार होने से पहले 3 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से कर रहे थे ठगी, फरार होने से पहले 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग आसान शर्तों में लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। जल्द ही इनकी प्लानिंग दफ्तर बंद कर भागने की थी पर इससे पहले ही ये पुलिस गिरफ्त में आ गए।
जानकारी के अनुसार लोगों से ठगी करने की नीयत से कुछ लोगों द्वारा फिन आर्बिट फायनेंस सर्विसेस नाम से कोहका भिलाई में ऑफिस खोल रखा था। आसान शर्तों में लोन सुविधा, न्यूनतम कागजी कार्यवाही, किफायती ब्याज दर जैसे लुभावने ऑफर्स से आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे। पर्सनल लोन 50 हजार, ग्रुप लोन 1 लाख रूपए तक आसान किस्तों पर उपलब्ध कराने का इनके द्वारा पाम्पलेट में छपवा रखा था और उसे अखबार के माध्यम से घर-घर तक पहुंचवा रहे थे। सेल्स एक्जीक्यूटिव के द्वारा भी इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। ठगों ने दो महीने में करीब 300 लोगों से 8 लाख रूपए लोन दिलाने के नाम पर जमा भी करा लिए थे। अब जल्द ही ये लोगों अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर भागने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपी जितेन्द्र सिंह 31 वर्ष, निवासी धर्मकुंज कालोनी ग्राम काली बिल्लौर थाना बेटमा जिला इंदौर मध्यप्रदेश जिसे दुर्गा नगर अविनाश मेट्रो पॉलिश के पास स्मृतिनगर थाना सुपेला दुर्ग, योगेश रविन्द्र पाटीदार 31 वर्ष, निवासी मनवानी कालोनी, प्रेस्टीज कंपनी के पास, प्रीतमपुर, थाना प्रीतमपुर जिला धार मध्यप्रदेश, हाल-मुकाम स्मृतिनगर थाना सुपेला दुर्ग व रोहित सिंह उर्फ राहुल 24 वर्ष, निवासी धर्मकुंज कालोनी, ग्राम काली बिल्लोर थाना बेटमा, जिला इंदौर मध्यप्रदेश हाल-मुकाम स्मृतिनगर थाना सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यालय को सील कर दिया गया है, वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है।