दुर्ग । धमधा थाना क्षेत्र में एक सेवा सहकारी समिति केंद्र से धान की चोरी हुई है। धान खरीदी केंद्र से 80 बोरियां धान चोर चोरी कर ले गए हैं। धान चोरी शिकायत के बाद पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
आरोपी धान खरीदी पहुंचकर मोटर साइकिल में धान लोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे इस गिरोह के द्वारा धमधा के आसपास अन्य धान खरीदी केंद्र से धान की बोरी चोरी कर देवकर के एक व्यापारी को बेचते थे। इस गिरोह के सदस्य हिरेतरा धान खरीदी केंद्र में चोरी करने पहुंचे थे। धान चोरी करते ग्रामीणों ने करण पारधी और रघु पारधी को पकड़ लिया वहीं अन्य आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अपने साथी प्रकाश पारधी, चंदन पारधी, गोविंद पारधी और नंदू पारधी के साथ मिलकर धान खरीदी केंद्रों से धान चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।