Home » चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर रायपुर से गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर रायपुर से गिरफ्तार

भिलाई। चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ठगी के मामले में एक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को सुपेला पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार था।

दुर्ग शहर के एएसपी संजय ध्रुव के अनुसार पूर्व में भी कंपनी के खिलाफ चिडफंड के कई मामले दर्ज हैं। अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू 48 वर्ष जो महादेव घाट शासकीय बांस डिपो के पास शीतला पारा डीडी नगर रायपुर का रहने वाला है। उसने आम लोगों को बहुत ही कम समय में जमा रकम दोगुना होने व ज्यादा ब्याज दिलाने का लालच दिलाते हुए पैसे जमा करवाए। समय सीमा पूर्ण होने पर जब ग्राहकों द्वारा अपनी रकम लेने कंपनी गए तो कंपनी का डायरेक्टर फरार हो चुका था। इससे व्यथित समृद्धि जैन ने जनवरी 2022 को सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पांडेय ने 10 लाख लेकर बहुत ही कम समय में उसे दोगुना करने का लालच दिया था। समय सीमा पूरी होने के बाद जब वह कंपनी के कार्यालय पहुंचा तो दफ्तर बंद मिला, पता करने पर पता चला कि डायरेक्टर फरार हो गया है। इसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज कराया।

0 रिपोर्ट दर्ज होने का पता चलते ही आरोपी हो गया था फरार
मामला पुलिस तक पहुंचने की जानकारी जैसे ही कंपनी के डायरेक्टर को हुई तो वह अपने निवास को छोड़कर फरार हो गया। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की पता-तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से उसके रायपुर में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने टीम का गठन कर घेराबंदी करते हुए महादेवघाट रायपुर से आरोपी अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।