Home » डामर फैक्टरी में हादसा : हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत
दुर्ग-भिलाई

डामर फैक्टरी में हादसा : हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत

दुर्ग ।  नंदिनी थाना क्षेत्र में डामर फैक्टरी में हाइवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे के लिए हंगामा किया। कंपनी के मालिक से परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर हाइवा को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

नंदिनी के पोटिया खार में स्थित अग्रवाल डामर फैक्टरी में मजदूर गोकुल कोसरे केशर खदान के नीचे काम कर रहा था, इसी दौरान डामर लोड करने आया हाइवा उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर हो गई है। घटना के बाद परिजनों ने फैक्टरी पहुंचकर मुआवजा के लिए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और फैक्टरी मालिक ने तत्काल 60 हजार रुपये की राशि मुआवजा के रूप में दी। शेष राशि बाद में देने की बात पर सहमति बनी। धमधा एसडीओपी संजय पुंडीर ने बताया कि पोटिया खार की डामर फैक्टरी में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Search

Archives