0 खुद को बताता था मंत्रालय का बड़ा अधिकारी, देता था फर्जी नियुक्ति पत्र
सुपेला। बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग खुद को मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताता था और फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाता था।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आशीष नगर रिसाली निवासी भूपेश देशमुख ने नयन चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। भूपेश ने पुलिस को बताया कि नयन चटर्जी द्वारा उसे और उसके दोस्त जगदीप साहू को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है। नयन एनडीपीसी नगरनार बचेली में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगाने का झांसा दिया था। भूपेश ने पुलिस को बताया कि नयन खुद को मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताता है और नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाता है। उसके साथ भी नयन चटर्जी ने ऐसा ही किया। नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पैसे वापस मांगने पर नहीं लौटाया। शिकायत के बाद से पुलिस आरोपी नयन चटर्जी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबर से सूचना मिली कि आरोपी मोपका सरकण्डा बिलासपुर में छिपा हुआ है। आरोपी के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करना स्वीकार किया है।