बच्चे की सूझबूझ ने तीन को पहुंचाया जेल
दुर्ग। हाउसिंग बोर्ड चरोदा में अपहरण और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। तीन आरोपियों ने पहले पति के साथ लूटपाट की। फिर उसे जान से मारने की धमकी देकरघर तक पहुंच गए। यहां चाकू की नोंक पर पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। पत्नी के गहने तक लूट लिए। महिला का पुत्र किसी तरह पड़ोसी के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है। भिलाई के चरोदा निवासी नरेश कुमार साहू ( 47) सिलतरा के गोदावरी स्टील में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। रोज की तरह शुक्रवार की सुबह 4 बजे काम पर जाने के लिए पैदल घर से निकला था। चरोदा बाजार के पास पहुंचते ही दादर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका और पैसे की मांग करने लगे। नरेश ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने उससे पर्स और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उससे गाली गलौच कर उसे गाड़ी में बैठाकर उसे उसके ही निवास एलआईजी 126 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा लेकर पहुंचे। घर में बदमाशों ने नरेश को चाकू की नोक पर रखकर पत्नी के गहने उतरवाकर छेड़छाड़ करने लगे। नरेश का बेटा मां के साथ हरकत करते देख चिल्लाने लगा, जिसे आरोपियों ने थप्पड़ मारकर शांत करा दिया, लेकिन 12 वर्षीय बच्चा छिपकर अपने पड़ोसी के घर पहुंचा और फिर पड़ोसियों ने यह बात पुलिस को बताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और बंधक नरेश और और उसकी पत्नी को छुड़वाया। आरोपी अजीत कुमार (20) निवासी आदर्श नगर चरोदा, अभिषेक थापा (19) शिवाजी चैक चरोदा, विकास राणा (19) वर्ष रेलवे कॉलोनी भिलाई 3 को पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 354 क, 509, 364।, 451, 327 भादवि के अंतर्गत अपहरण, फिरौती, घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच, महिला के साथ छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
