दुर्ग। जेवरा सिरसा स्थित गोयल प्लाईवुड फैक्टरी में सोमवार को भीषण आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की सूचना पर पुलिस टीम के साथ ही दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद करीब 17 घंटे बाद आज तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए 80 से भी अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका है।
बताया जा रहा है कि आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि उसे बुझाने के लिए करीब 80 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी देवादास भारती ने बताया कि गोयल प्लाईवुड फैक्टरी में आग किस वजह से लगी, कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है।
0 लापरवाही आई सामने
आगजनी की घटना में कंपनी की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंपनी में लगातार केमिकल का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन कंपनी के अंदर फायर उपकरण नहीं होने से फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आगजनी में फैक्टरी में रखे गन्ने का भूसा व कीमती मशीन जलकर खाक हो गई है। सुखद पहलू यह रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मजदूर फैक्ट्री में ही काम कर रहे थे, जो आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
0 पूर्व में भी लग चुकी है आग
बताया जा रहा है फैक्ट्री में पहले भी आगजनी की घटना हुई है। 10 मार्च 2022 को भीषण आग लगी थी, उस वक्त भी फायर उपकरण नहीं थे। दमकल विभाग के द्वारा कंपनी प्रबंधन को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन फायर उपकरण नहीं लगाए गए थे, जिससे आज फिर से आगजनी की घटना हुई है।