Home » टोल बचाने के लिए बना नकली पुलिस, कार में लगा रखी थी नीली बत्ती , गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

टोल बचाने के लिए बना नकली पुलिस, कार में लगा रखी थी नीली बत्ती , गिरफ्तार

दुर्ग। खुर्सीपार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो टोल प्लाजा पर टोल बचाने के लिए पुलिस बन जाता था। आरोपी अपनी कार में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रववाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

खुर्सीपार थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक कार में नीली बत्ती और पुलिस लिखकर सड़क में घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को पकड़कर थाने लेकर पहुंची। आरोपी इस वाहन में नीली बत्ती लगाकर सवारी भी ढोता था। आरोपी जितेन्द्र दुबे ने पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल में वर्दी वाला फोटो खींचकर रखा था जिसे टोल प्लाजा में दिखाकर टोल बचाता था।

पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उक्त वाहन के संबंध में आरसीबुक एक मेनपैक सेट, एक काले रंग का बेल्ट,एक अर्मी की टोपी और आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपी द्वारा उक्त मेनपैक सेट को वर्ष 2022 में बीएसएफ कैम्प बांदे जिला कांकेर से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र दुबे के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Search

Archives