Home » मोबाइल तोड़ा तो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट
दुर्ग-भिलाई

मोबाइल तोड़ा तो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दोस्त ने दूसरे का मोबाइल तोड़ दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने दूसरे पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले से उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके पर फरार हो गया। सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। धमधा टीआई सोमेश बघेल ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली की दारगांव में 20 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान निखिल बंजारे पिता उत्तम बंजारे निवासी दारगांव के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि उसकी हत्या आरोपी मुकेश मिर्ची पिता मेहेतरु मिर्ची (23 साल) ने की है। निखिल और मुकेश दोनों दोस्त थे और साथ पीना खाना करते थे। मंगलवार की रात भी दोनों गांव में बैठे हुए थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। गुस्से में निखिल ने मुकेश का मोबाइल तोड़ दिया। इससे दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। बुधवार की सुबह 8 बजे निखिल सुक्खी के घर के पास बैठा हुआ था। उसी दौरान मुकेश वहां पहुंचा और मोबाइल देने की बात कहने लगा। निखिल ने मोबाइल देने से मना किया तो उसने पत्थर उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस की टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया। आरोपी अपने घर में छिपा हुआ था। इससे पहले की वह फरार होता, पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मोबाइल तोड़ने का बदला लेने के लिए हत्या की है।

Search

Archives