Home » सड़क हादसे में आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक की मौत
दुर्ग-भिलाई

सड़क हादसे में आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक की मौत

दुर्ग । स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में सड़क हादसे में आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक देर रात बाइक से अपने घर जा जा रहा था। इसी दौरान आरक्षक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गए, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी स्मृति नगर से अपने घर दुर्ग हरि नगर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आरक्षक उपेन्द्र तिवारी वर्ष 2007 बैच का सिपाही हैं। जो मूलत: उत्तर प्रदेश गोरखपुर का रहने वाला हैं। स्मृति नगर चौकी पुलिस मामला दर्ज का जांच में जुट गई है।