Home » झारखंड में दुर्ग पुलिस की दबिश, इस मामले में भिलाई के 6 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

झारखंड में दुर्ग पुलिस की दबिश, इस मामले में भिलाई के 6 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने झारखंड में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए भिलाई के 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर वहां चल रहे आॅनलाइन सट्टा एप के पैनल को बंद किया है। इन सभी 6 लड़कों को दीपक नेपाली ने बकायदा सैलरी बिठा रखा था। पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटाॅप, 17 मोबाइल, 2 पोर्टेबल वाई-फाई, राऊटर, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक और बहीखाता जब्त किया है।

0 हजारीबाग में चल रहा था सट्टा पैनल
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग जिला में चैपारण थाना अंतर्गत आॅनलाइन सट्टा का पैनल चलाए जाने की सूचना मिली थी। उन्हें जानकारी मिली थी कि पैनल चलाने वालों में भिलाई के 18 नंबर रोड में रहने वाले दीपक नेपाली ने वहां एक किराए से घर लिया है, जिसमें आॅनलाइन सट्टा पैनल चलाया जा रहा है। इसके लिए भिलाई के कुछ लड़कों को सैलरी पर भी रखा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया और झारखंड भेजा गया। टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर 6 लोगों को सट्टा का पैनल चलाते हुए गिरफ्तार किया।

0 ये 6 लोग हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश सिंह 30 वर्ष, आनंद सिंह 27 वर्ष और ऋशु सिंह 25 वर्ष, नितेश कुमार 26 वर्ष, आकाश महानंद 21 वर्ष और रवि उर्फ गोलू तांडी 29 वर्ष का नाम शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आॅनलाइन सट्टा का पैनल दीपक नेपाली का है और उसी ने हमें यहां सैलरी पर भेजा है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपक नेपाली बाहर छिपकर रह रहा है। किडनैपिंग के मामले में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। दीपक नेपाली की तलाश जारी है।