दुर्ग। पिता से नाराज एक पुत्र ने डंडे व फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बेटा इस बात से नाराज था कि उसके पिता ने उसकी लकवाग्रस्त और बीमार मां को छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली थी। पिता कई साल से दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन को आज सुबह 5 बजे सूचना मिली कि ग्राम सुरडूंग में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां जाकर उन्होंने देखा कि वहां रहने वाले दिनेश साहू 32 वर्ष ने अपने पिता कबीर साहू 55 वर्ष की फावड़ा और डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव का पंचनामा करवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया।
पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि उसकी मां सरस्वती साहू लकवागस्त है। काफी समय से वह बीमार रहती है। जब वह और उसकी बहन छोटे थे तभी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए पिता कबीर साहू ने उसकी मां को छोड़कर दूसरी महिला चंद्रिका साहू से विवाह कर लिया था। इसके बाद से वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ शिवपुरी में रहने लगा।
सोमवार की रात सरस्वती साहू की तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई थी। इस पर दिनेश ने पिता को फोन करके बुलाया था। दोनों ने मिलकर ईलाज के लिए उसे जामुल अस्पताल ले गए। उपचार कराने के बाद वापस घर सुरडूंग आए। रात अधिक होने से कबीर पहली पत्नी के घर में ही सो गया था। आज तड़के करीब 4 बजे कबीर और दिनेश जागे। दोनों साथ में चाय पी रहे थे। इसी दौरान दिनेश ने पिता से कहा कि मां की जो हालत है उसके लिए आप जिम्मेदार हैं। इतना सुनते ही पिता गुस्सा गया और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। गुस्से में आकर दिनेश ने डंडे व फावड़े से अपने पिता के सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई जारी है।