0 परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़/भिलाई। करंट की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। मामले में परिजनों ने आक्रोश जताया है और बिजली अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विश्व बैंक कालोनी निवासी विनीता शील 16 वर्ष 10वीं की छात्र थी, जिसकी मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। छात्रा बुधवार को अपने घर से दुकान की ओर सामान लेने के लिए निकली थी। दुकान के पास ही स्थित बिजली खंबे में एक तार लटक रही थी जिस पर करंट प्रवाहित था, इसे छूते ही छात्रा बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मौत होना बताया है। परिजन व मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना बदलते मौसम के कारण स्थितियां बिगड़ रही है, करंट प्रवाहित तार नीचे लटक रहे हैं जिन्हें सुधारा नहीं जा रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा छात्रा को जान देकर गंवानी पड़ी। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।