Home » बीएसएनएल के दफ्तर में जीएम ने लगाई फांसी, कर्मचारी सदमें में
दुर्ग-भिलाई

बीएसएनएल के दफ्तर में जीएम ने लगाई फांसी, कर्मचारी सदमें में

दुर्ग। भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के आशा अपार्टमेंट स्थित कार्यालय में जीएम के पद पर कार्यरत सतीश कुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। इस हादसे के बाद कार्यालय के कर्मी डरे हुए है। मोहन नगर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रिसाली में रहने वाले सतीश कुमार साहू आशा अपार्टमेंट स्थित बीएसएनएल कार्यालय में जीएम के पद पर कार्यरत थे। रोजाना की तरह सोमवार को भी वे कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी तब हुई जब कार्यालय का कर्मचारी कुछ काम से जीएम के चेंबर में पहुंचा। हादसे से पूरे बीएसएनएल कार्यालय में कार्यरत कर्मी सदमें में आ गए और इसकी जानकारी तत्काल मोहन नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक साहू के पास से पुलिस ने कोई भी सुसाइट नोट बरामद नहीं किया है।  आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Search

Archives