दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में रेलवे के मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर खड़े रेत से भरे हाइवा एवं कार के बीच हुई टक्कर में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है
उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि सेलुद के पास हाइवा ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। कार सवार जामगांव से राजनांदगांव जा रहे थे। इसी दौरान सेलुद के पास ड्राइवर को झपकी आई और सड़क पर खड़ी हाइवा से जा टकराई। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है वहीं पीछे सीट पर सो रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राजनांदगांव के रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट निवासी अशोक कुमार टोप्पो के रूप में हुई है, जो रेलवे की एक कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे।
मृतक अपनी कार CG 08 BB 0846 से राजनांदगांव जाने के लिए निकले थे। रास्ते में ड्राइवर को झपकी आई और सड़क पर खड़े हाइवा CG 13 AS 7519 से कार टकरा गई। कार के चालक शानू साहू को मामूली चोट आई है लेकिन कार का दूसरे साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से कार में पीछे सो रहे अशोक कुमार टोप्पो को गंभीर अंदरुनी चोटे आईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।