Home » पिकअप चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, जीजा -साले की मौत
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

पिकअप चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, जीजा -साले की मौत

दुर्ग. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने स्कूटी को सामने से टक्कर मारी।  इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. नेवई पुलिस ने दुर्घटना में मृतक दोनों युवकों की पहचान कर चुकी है ये दोनों रिश्ते में जीजा और साले थे.

मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने स्कूटी को सामने से टक्कर मारते हुए 5-6 किलोमीटर तक घसीटा। हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई. नेवई भाठा निवासी दीपक गुप्ता (30 साल) और कांट्रैक्टर कालोनी निवासी चंदन गुप्ता (27वर्ष) हैं।

घटना रविवार रात 11 बजे के आसपास नेवई भाठा क्षेत्र की हैं। पुलिस के अनुसार मरोदा ब्रिज के ऊपर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी थी। स्कूटी पिकअप के सामने फंस गई। पिकअप चालक इसके बाद भी नहीं रुका और स्कूटी को गाड़ी के साथ घसीटते हुए 5-6 किलोमीटर दूर ले गया। हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई

परिवार वालों ने आशंका जताई है कि दीपक गुप्ता कॉपरेटिव संचालक था और चंदन बर्तन बेचता था।जिस पिकअप ने उन्हें टक्कर मारी है वो चावल तस्कर की थी। इसीलिए पुलिस भी उन पर हाथ नहीं डाल रही है।