दुर्ग-भिलाई। पीएम मोदी अगस्त माह में छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वे भिलाई आईआईटी का लोकार्पण करेंगे वहीं फ्लाई ओवर व रेलवे के सोलर प्लांट को भी जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना आईआईटी प्रबंधन को भेज दी गई है। हालांकि कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई है, करीब एक सप्ताह के बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से सीधे कुटेलाभाठा भिलाई आईआईटी कैंपस पहुंचेंगे। वहां करीब 2 घंटे तक पीएम मोदी रूक सकते हैं। लोकार्पण के बाद मोदी वहां के छात्रों से भी मिल सकते हैं। इसके पहले पीएम मोदी के मई माह के अंतिम सप्ताह में आने की योजना बनाई गई थी, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण लोकार्पण की तारीख में फेरबदल किया गया।
0 इनका भी करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी नेशनल हाइवे पर बने दो फलाई ओवर का भी लोकार्पण करेंगे। वहीं चरोदा में रेलवे की तरफ से बनाए गए सोलर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। इसके शुरू होने के बाद रेलवे को सालाना 360 करोड़ की बचत होने वाली है।