दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ही नंबर के दो ट्रेलर को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों ट्रेलर को थाने में खड़ी कर दी है, साथ ही गाड़ी मालिक से दोनों ट्रेलर के दस्तावेज मंगाए हैं।
भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में गुरू कृपा ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक एक ट्रेलर का नंबर कई ट्रेलरों में लगाकर अवैध रूप से चला रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने गंभीरता दिखाते हुए डबरापारा ट्रांसपोर्ट नगर मंदिर के पास पहुंची। उन्होंने देखा कि वहां दो ट्रेलर खड़े हैं और दोनों ही गाड़ियों का नंबर सीजी-04 जेसी 7212 है। जब पुलिस ने गाड़ी मालिक का पता किया तो पता चला कि दोनों ट्रेलर किसी दादा रेडिएट नाम के व्यक्ति का है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ट्रेलर को जब्त कर लिया है, वहीं गाड़ी मालिक को सूचना देकर दस्तावेज मंगाए गए हैं, जांच जारी है।
0 टैक्स की चोरी के साथ अपराध को बढ़ावा
पुलिस का मानना है कि गाड़ी मालिक टैक्स की चोरी करने के लिए ऐसी हरकत करते हैं। वे एक ही रंग और माॅडल के ट्रक और ट्रेलर को खरीद लेते हैं। इसके बाद एक ही गाड़ी नंबर के परमिट का टैक्स पे करते हैं और बाकी गाड़ियों को खड़ी दिखा देते हैं। वहीं कई बार दुर्घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी चालक फरार हो जाते हैं। इस तरह एक ही नंबर प्लेट कई गाड़ियों में लगे होने से ट्रक मालिक दूसरे गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज या टोल टैक्स की रसीद दिखाकर कानून व कोर्ट को गुमराह कर सकता है। दुर्घटना के समय उसका गाड़ी दूसरी जगह पर होना बता सकता है। इस तरह अपराध को बढ़ावा मिलता है।