Home » दो सबइंजीनियर के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों नकदी पार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दुर्ग-भिलाई

दो सबइंजीनियर के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों नकदी पार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भिलाई। नगर निगम भिलाई में पदस्थ दो सबइंजीनियर के घर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
सुपेला पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 77 एमएलजी फिल्टर प्लांट में पदस्थ नगर इंजीनियर सन्नी जांभुकर निगम के स्टाफ क्वार्टर में रहता था। 24 फरवरी की सुबह 9ण्30 बजे वे घर में ताला लगाकर अपने गृहग्राम चरोदा गए थे। दूसरे दिन देर शाम जब वह घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था, घर के भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे दो सोने के कंगनए एक सोने का कड़ाए एक सोने की हारए सोने का मंगलसूत्रए सोने की अंगुठीए सोने का नथ और नगदी रकम सहित करीब 10 लाख से अधिक की चोरी कर ले गए। वहीं 77 एमएलजी फिल्टर प्लांट नगर निगम स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले इंजीनियर रेवती रमन शर्मा ने भी अपने घर में बड़ी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह नगर पालिका कुम्हारी में उप अभियंता के पद पर पदस्थ है। 18 फरवरी की सुबह 10ण्30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर गृहग्राम कवर्धा बहन की शादी में गए थे। 25 फरवरी की शाम 6ण्17 बजे घर में काम करने वाली बाई ने फोन कर घर के सामने का ताला टूटे होने की सूचना दी। घर वापस लौटने पर देखा कि आलमारी के लॉकर का ताला टूटा हुआ था। बिस्तर के नीचे रखे 15 लाख रुपए नगद को चोरों ने पार कर दिया था। दोनों ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Search

Archives