Home » सराफा दुकान में दिनदहाड़े उठाईगिरी : दसों ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनकर बदमाश हुआ फरार
दुर्ग-भिलाई

सराफा दुकान में दिनदहाड़े उठाईगिरी : दसों ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनकर बदमाश हुआ फरार

दुर्ग । ग्राहक बनकर पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने ज्वेलरी दुकान से लाखों की अंगूठियां लेकर फरार हो गए। युवक ने  दुकान में कार्यरत युवती से सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा।  इस दौरान युवक ने एक-एक कर अपने दसों ऊंगलियों में अंगूठी पहन लिया। इसके बाद मौका मिलते ही फरार हो गया। पूरा मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर के बालाजी ज्वेलरी शॉप का है।

मिली जानकारी के अनुसार गया नगर के बालाजी ज्वेलर्स में बाइक सवार दो युवक पहुंचे। इस दौरान दुकान के मालिक सेक्टर 9 अस्पताल गए हुए थे। दुकान में पिछले डेढ़ वर्षो से कार्य कर रही डिंपल दुकान में अकेली थी। इसी दौरान एक युवक बाहर बाइक लेकर खड़ा था। वहीं दूसरा युवक दुकान के भीतर पहुंचा। युवती से सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। जब डिंपल उसे सोने की अंगूठी दिखा रही थी तब युवक ने अपनी उंगलियों में अंगूठी पहनकर देखने लगा। इसी दौरान अपनी दसों उंगलियों में अंगूठी को पहना और तेजी से बाहर निकला। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गए हैं। अंगूठियों की कीमत लगभग 5 लाख रूपए बताई जा रही है। फिलहाल अंगूठी लेकर भागे युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।  ज्वेलरी शॉप के अलावा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाली जा रही है।

Search

Archives