भिलाई। पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बनारस से नशीली दवाईयों की खेप मंगाकर भिलाई के आसपास इलाके में खपाते थे। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से नशीली दवाओं को खपाने के लिए युवक द्वारा ग्राहक तलाश किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर दोनों युवक नशीली दवाइयां देने के लिए किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दवाइयों को उत्तर प्रदेश के बनारस से ट्रेन के जरिए भिलाई लेकर आते थे और आसपास खपाते थे। पुलिस ने दोनों के पास से नशीली दवाइयों की 1310 टैबलेट बरामद की है। इनकी कीमत करीब 15 हजार रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में साहिल क़ुरैशी उर्फ बाबू और आसिफ़ उर्फ छोटू खान शामिल है।