भिलाई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मध्यप्रदेश से अवैध रूप से तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से टाटा सफारी से 11 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब जप्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है।
दरअसल स्मृति नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टाटा सफारी में तस्कर द्वारा अवैध शराब ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी को रोककर जांच करने पर अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब के परिवहन में इस्तेमाल वाहन सफारी को जब्त कर लिया है और आरोपी सुरेन्द्र यादव इंदिरा नगर सुपेला निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र यादव लक्जरी वाहन में मध्यप्रप्रदेश से शराब लेकर जुनवानी होते हुए सुपेला की ओर जा रहा था। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।