Home » दुर्ग कलेक्टर की ताबड़तोड़ कार्रवाई:तहसीलदार, पटवारी और मेडिकल अफसर को थमाया
Durg IAS
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग कलेक्टर की ताबड़तोड़ कार्रवाई:तहसीलदार, पटवारी और मेडिकल अफसर को थमाया

नोटिस,सचिव को किया बर्खास्त
Durg IAS – दुर्ग – कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने एक के बाद एक कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कलेक्टर अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। लापरवाही मिलने पर उन्होंने तहसीलदार, मेडिकल अफसर, आरआई और पटवारी को नोटिस जारी किया तो वहीं एक सचिव को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा औचक निरीक्षण पर निकले थे। बुधवार शाम वो भिलाई तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों से संबंधित दस्तावेज देखे। उन्होंने पाया कि कुछ प्रकरण में राजस्व निरीक्षक और पटवारी के प्रतिवेदन लंबे समय से लंबित थे। उन्होंने इस पर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु जमकर फटकार लगाई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Search

Archives