Home » तेजस्वनी हत्याकांड का खुलासा : डूबने से नहीं, होने वाले मंगेतर ने की थी हत्या
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

तेजस्वनी हत्याकांड का खुलासा : डूबने से नहीं, होने वाले मंगेतर ने की थी हत्या

दुर्ग । नंदिनी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेडेसरा में शादी के पूर्व युवती के तालाब में डूबने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती की मौत डूबने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मेडेसरा की रहने वाली तेजस्वनी जोशी 19 साल की 10 जुलाई को गांव के तालाब में शव बरामद हुआ था।  घटना के बाद मामले में नंदिनी पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई। पुलिस ने होने वाले मंगेतर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जांच में पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ करते हुए तकनीकी सहायता भी ले रही थी। इसी बीच मृतक तेजस्वनी जोशी के होने वाले मंगेतर सोनू जोशी का मोबाइल लोकेशन घटना के समय मेडेसरा में पाया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। सोनू जोशी ने बताया कि नौ जुलाई रात तेजस्वनी से मोबाइल पर बात कर रहा था और रात करीब 12 से एक बजे के बीच तेजस्वनी को तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया। दोनों बातचीत कर रहे थे, इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सोनू जोशी ने तेजस्वनी के सिर को पकड़कर तालाब में डूबा दिया और सांस रूकने तक युवती को पानी में डुबाकर रखा। युवती की मौत हो जाने के बाद सोनू वहां से फरार हो गया।  आरोपी युवक ने बताया कि वह 11 जुलाई को रात में फिर से मेडेसरा तालाब जाकर युवती के मोबाइल को फेंककर वापस अपने घर आ गया था।  फिलहाल पुलिस ने आरोपी  युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives