Home » चींटी ने हाथी को पलटा : नैनो ने किनारे से मारी टक्कर, थार पलटी और चारों चक्के उपर
दुर्ग-भिलाई

चींटी ने हाथी को पलटा : नैनो ने किनारे से मारी टक्कर, थार पलटी और चारों चक्के उपर

दुर्ग। इन दिनों हिन्दुस्तान में सबसे मजबूत मानी जाने वाली एक गाड़ी थार के साथ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा अजीब हादसा हो गया। वहां पद्मनाभपुर कॉलोनी में थार को एक कोने से नैनो कार ने टक्कर मार दी। थार पूरी तरह पलटकर छत के बल गिरी और चारों चक्के आसमान की तरफ उपर हो गए। देश की सबसे छोटी कार ने देश की सबसे मजबूत एक कार का यह हाल कर दिया! अपनी कॉलोनी में यह नजारा देखकर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी ने इन तस्वीरों के साथ फेसबुक पर लिखा कि मुझे किसी ने यही थार जीप खरीदने की सलाह दी थी। अब सोचता हूं कि वे मुझे नैनो खरीद लेने की सलाह देंगे!

Search

Archives