Home » शिवनाथ नदी में बाइक के साथ बहा युवक, पत्नी के साथ अस्पताल से लौट रहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

शिवनाथ नदी में बाइक के साथ बहा युवक, पत्नी के साथ अस्पताल से लौट रहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दुर्ग। दुर्ग के शिवनाथ नदी में बाइक के साथ युवक बह गया। युवक सोमवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से लौट रहा था। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ गया। घटना के बाद उसकी पत्नी ने शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे तक रेस्क्यू किया। बाइक तो मिल गई, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका है।

नगपुरा चौकी प्रभारी एम देशमुख ने बताया कि सोमवार की दोपहर नगपुरा निवासी विजय मिश्रा अपने परिवार के साथ बाइक से जिला अस्पताल इलाज कराने गया था। वहां से दोपहर करीब डेढ़ दो बजे वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में नगपुरा के कोटनी नदी का जल स्तर बढ़ गया। इसके चलते उसने अपनी पत्नी को बाइक से उतार दिया और पैदल स्टॉप डैम पार करने को कहा।
विजय अपनी बाइक से धीरे-धीरे नदी पार करने लगा। इसी दौरान अचानक बाइक का पहिया फिसल गया और विजय बाइक सहित नहीं के गहरे पानी में चला गया। पति को बाइक समेत नदी में गिरता देख पत्नी ने आसपास के लोगों को आवाज दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चला। काफी देर के बाद गोताखोरों को बाइक मिली।

सोमवार को रात होने के चलते एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया था। सुबह एक बार फिर टीम ने नदी में तलाशी अभियान शुरू किया। युवक के नदी में डूब जाने के बाद से पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।