Home » पुरी एक्सप्रेस के बी-2 कोच में आग लगने से मचा हड़कंप, धुआं उठने के बाद मची अफरा तफरी
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

पुरी एक्सप्रेस के बी-2 कोच में आग लगने से मचा हड़कंप, धुआं उठने के बाद मची अफरा तफरी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। आग कोच के नीचे तरफ लगी थी। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे स्टाफ को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10.20 बजे पावर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के बी-2 कोच में अचानक आग लग गई। बी-2 कोच से धुआं निकलते देख रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।यात्रियों ने शोर मचाकर ट्रेन के नीचे से धुआं निकलने की जानकारी दी। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल रेलवे अमला हरकत में आया। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।घटना के करीब घंटे भर तक ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।

Search

Archives