Home » घर के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये खोलकर ले गए चोर
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

घर के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये खोलकर ले गए चोर

भिलाई। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर के सामने खड़ी वाहनों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जामुल थाना क्षेत्र में सामने आया है। चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार के चारो पहियों को खोलकर पार कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार ढांचा भवन कुरुद तालाब के समीप स्थित अक्षरधाम कॉलोनी निवासी भरत सिन्हा ने अपनी कार सीजी सीजी 07 सीएच 6675 को घर के बगल वाले प्लाट में खड़ा किया था। सुबह सोकर उठा तो देखा कि कार के चारों पहिये गायब थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने जैक से कार को उठाकर पहियों की चोरी की है। जैक निकालने से पहले पत्थरों के सहारे कार को खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है किघटना रात के करीब 12 से 3 बजे के बीच हुई है। अक्षरधाम कॉलोनी में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां तार फेसिंग की चोरी हो चुकी है। यहां खड़ी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया था। निर्माणाधीन मकानों के लिए रखे गए लोहे के रॉड और मोटर पंप तक की चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

Search

Archives