Home » नकली पिस्टल दिखाकर बुजुर्ग महिला से लूटपाट करने वाले फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

नकली पिस्टल दिखाकर बुजुर्ग महिला से लूटपाट करने वाले फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। नकली पिस्टल दिखाकर बुजुर्ग महिला से जेवर की लूट करने वाले फरार तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना रानी तरई थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल की दोपहर 12 बजे बोरेंदा गांव में एक बुजुर्ग महिला को स्कूटी सवार तीन लोगों ने रोक लिया। पिस्टल दिखाकर डराना शुरू कर दिया। उन्होंने महिला के कान से पहने हुए टॉप्स, गले में पहनी चांदी की माला और नाक की सोने की फुल्ली लूटकर भाग गए। आरोपियों ने महिला से करीब 20 हजार रुपए से अधिक की झपटमारी की।

रानीतराई पुलिस घटना की जानकारी होने पर केस दर्ज किया गया। जांच शुरू की गई, दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने इस मामले में एसीसीयू की टीम को भी जांच के लिए लगाया। दोनों ही टीमों ने मिलकर आरोपियों की पता तलाश जारी की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद पुलिस ने महिला से पहचान कराकर आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया।

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने महिला से सोने, चांदी के गहनों की झपटमारी को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि छीने गए सभी गहने उसकी स्कूटी की डिग्गी में है। इसके बाद रानीतराई पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए जेवर और नकली पिस्टल को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

0 गिरफ्तार किए गए ये आरोपी

  1. इमरान खान पिता छन्नू खान (32 साल) निवासी ग्राम खोखो पारा पुरानी बस्ती रायपुर वार्ड 43
  2. गोपाल सतनामी पिता फेकू राम सतनामी (28 साल) निवासी ग्राम खोखो पारा पुरानी बस्ती रायपुर वार्ड 43
  3. विक्की टांडी पिता गुड्डी राम टांडी (23 साल) निवासी बंधवा पारा बंधवा तालाब के पास पुरानी बस्ती रायपुर

Search

Archives