Home » झाड़ियों के बीच रोते-बिलखते मिला नवजात, एक युवती सहित तीन गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

झाड़ियों के बीच रोते-बिलखते मिला नवजात, एक युवती सहित तीन गिरफ्तार

दुर्ग । झाड़ियों में नवजात मिलने की खबर सामने आई है। वहीं खुलासा होने के बाद पुलिस ने युवती सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती ने शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था और बच्चे के नाजायज पिता ने ही नवजात को झाड़ियों में मिलने की बात कहकर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

दरअसल दो दिन पहले दो युवकों ने एक नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने अस्पताल को बताया कि शिशु उन्हें रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में रोते हुए पड़ा मिला था। मोहन नगर पुलिस ने दोनों युवकों गुरुदर्शन सिंह संधू और यश साहू के बयान पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस के आला अधिकारियों ने टीम बनाकर जांच शुरू की। दोनों ही युवकों पर संदेह होने पर पूछताछ शुरू की गई । पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, कड़ी पूछताछ में  उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस ने बताया कि गुरुदर्शन सिंह का प्रेम संबंध शीतल साहू से डेढ़ साल से था। इसके बाद वह गर्भवती हो गई।  गुरुदर्शन सिंह पहले से ही शादीशुदा था। इस वजह से बह बच्चे को अपनाने में आनाकानी कर रहा था। इसके बाद युवती ने नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया और इसकी जानकारी गुरूदर्शन को दिया। गुरुदर्शन सिंह अपने साथी के साथ शिशु को उठाया और जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया। साथ ही अस्पताल में नवजात को झाड़ियों में मिलना बताया। पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने  युवती सहित दोनों युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Search

Archives