दुर्ग। परीक्षार्थी की जगह किसी दूसरे के द्वारा पर्चा भरे जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम मनीष यादव है जो गोमती नगर लखनऊ उत्तरप्रदेश का निवासी है। फर्जी आईडी बनाकर रिबादिया धुरविल हर्षद भाई की जगह परीक्षा दे रहा था।
जानकारी के अनुसार सिरसकला के पार्थिवी काॅलेज में रविवार को फोरन मेडिकल गे्रजुएट की परीक्षा थी। मनीष यादव फर्जी आईडी बनाकर रिबादिया की जगह पर बैठ गया। इस दौरान प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेज की जांच करने पर पता चला कि एक युवक दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया हुआ है। शक होने पर पार्थिवी काॅलेज की टीचर उपासना चंद्राकर ने इसकी जानकारी पुरानी भिलाई थाना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंची और अनुचित साधन का इस्तेमाल कर परीक्षा देने वाले युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष यादव ने अहमदाबाद गुजरात निवासी रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचना बताया। इसके एवज में उनसे पैसे लेने की बात कही। मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
0 चीन से किया है एमबीबीएस की पढ़ाई
दरअसल, रिबादिया धुरविल हर्षद भाई चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई किया है। भारत में क्वालिफाई के लिए उसे फोरन मेडिकल गे्रजुएट को पास करना जरूरी था। इस परीक्षा को पास किए बना वह भारत में प्रैक्टिस नहीं कर सकता था। इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अपनी जगह मनीष यादव को पैसे देकर बैठाया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है।