Home » युवती के दो प्रेमी, बात बिगड़ी तो एक के साथ मिलकर दूसरे की कर दी हत्या, 6 गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

युवती के दो प्रेमी, बात बिगड़ी तो एक के साथ मिलकर दूसरे की कर दी हत्या, 6 गिरफ्तार

दुर्ग पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई युवक के हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपचारी बालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  मामले में युवती रोशनी को आरोपी बनाया गया।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि कसारीडीह पुलिस लाइन निवासी चेतन साहू नाम के युवक का प्रेम प्रसंग घर के पास रहने वाली युवती के साथ चलता था। युवक और युवती दोनों की मां पुलिस विभाग में पदस्थ है। घटना के कुछ दिन पूर्व युवती की मां का ट्रांसफर सरगुजा हो गया, जहां सरगुजा निवासी युवक कुलेश्वर साहू के प्रति युवती रोशनी लकड़ा आकर्षित हो गई।
इस दौरान चेतन भी युवती को फोन करता था, जिससे वह परेशान हो गई थी। 24 दिसंबर को रोशनी अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी। चेतन रोशनी से मिलने के लिए कहा, लेकिन युवती ने उससे मिलने के लिए इनकार कर दिया। चेतन की बात रोशनी ने सरगुजा वाले प्रेमी कुलेश्वर साहू को बताई। जिसके बाद  रोशनी और कुलेश्वर ने चेतन की हत्या की प्लानिंग की।
प्लानिंग के तहत रोशनी ने चेतन को कॉल कर ग्राउंड के पास बुलाया। जहां पहले से कुलेश्वर और उसके साथी मौजूद थे। चेतन के पहुंचने पर कुलेश्वर उसे रोशनी से बात करने को लेकर विवाद किया। विवाद बढ़ने पर तीन अपचारी बालक ने मिलकर लाठी-डंडे से चेतन की दौडा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में प्रेमिका रोशनी लकड़ा, कुलेश्वर साहू,आकाश देशलहरे सहित तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Search

Archives