Home » एनीकट पार करते समय नदी में बहा युवक का शव बरामद
दुर्ग-भिलाई

एनीकट पार करते समय नदी में बहा युवक का शव बरामद

दुर्ग। शिवनाथ नदी में एक युवक कोटनी एनीकेट पार करते समय नदी में बह गया था। एसडीआरएफ और गोताखोरो की टीम की मदद से युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। युवक की शिनाख्त नागपुरा निवासी विजय मिश्रा 37 वर्ष के रूप में हुई है।
दरअसल विजय बाइक से एनीकेट पार कर रहा था। वह दुर्ग से कोटनी अपने जीजा के साथ जा रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एनीकट पर दो फीट पानी था। विजय बाइक लेकर पैदल ही एनीकट पार कर रहा था। जबकि पीछे से उसका जीजा धक्का लगा रहा था। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बाइक समेत दोनों नदी में बह गए। किसी तरह उसका जीजा तैरकर बाहर आ गया लेकिन विजय मिश्रा गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद से युवक की तलाश की जा रही थी।

Search

Archives