69th National Film Awards: हिंदी सिनेमा की लिजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान को 69वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डस से नवाजा गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने हाथों से उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस दौरान वहीदा रहमान की आंखों में आंसू नजर आए। वह पुरस्कार लेने से पहले काफी भावुक हो गई थीं। इस दौरान हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर एक्ट्रेस को सम्मान दिया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें बधाई भी दी गई।
69th National Film Awards
वहीदा रहमान को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
‘गाइड’, ‘रेश्मा और शेरा’, ‘प्यासा’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। जब इस सम्मान के लिए वहीदा रहमान का नाम पुकारा गया तो वह काफी इमोशनल हो गई थीं। अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अवॉर्ड के पीछे कई लोगों का हाथ होता है।
सम्मान मिलते ही भावुक हुईं वहीदा रहमान
वहीदा रहमान ने कहा- एक एक्टर और एक्ट्रेस के अवॉर्ड के पीछे कई लोग शामिल होते हैं। टेक्नीशियन्स ले लेकर मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर और हेयर स्टाइलिस्ट भी इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने ही मुझे स्क्रीन पर इतना सुंदर दिखने में मदद की है। इसके बाद एक बार फिर वहीदा रहमान काफी इमोशनल हो जाती हैं।
69th National Film Awards
वहीदा रहमान ने कहा- मुझे सुंदर दिखाने के लिए सबका धन्यवाद
वहीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का फंक्शन शुरू होने से पहले एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने कहा था- मैं अपने इस सम्मान से काफी खुश हूं और मैं अपने चाहने वालों को हमेशा खुश रहने की सलाह ही देती हूं। दूरदर्शन से बात करते हुए वहीदा रहमान ने कहा था- मैं यहां पहुंच पाई उसके लिए शुक्रगुजार हूं। सब खुश रहिए और जिंदगी में जो करना है करते रहिए।