नईदिल्ली। अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर’ 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है। ‘द केरला स्टोरी ‘की धमाकेदार सफलता के बाद से इस फिल्म से भी लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। ये फिल्म छत्तीसगढ़ के एक नक्सल प्रभावित गांव की सच्ची घटना पर आधारित है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर कुछ विरोधी लोगों ने बवाल मचा दिया है, उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
उनका कहना है कि ये फिल्म सच्ची घटना के नाम पर एक ‘प्रोपेगंडा’ है, जिसे जानबूझकर इलेक्शन से पहले रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बातें चल रही हैं। अब इस मुद्दे पर फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है कि ‘प्रोपेगंडा …. है या एक रीयल फिल्म है, ये तो लोग फिल्म देखने के बाद समझ ही जाएंगे ।’
‘ये लोकतंत्र है, यहां हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है, बेहतर होता कि लोग फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते लेकिन कुछ लोग तो बिना देखे ही बातें करते हैं लेकिन इसमें किया क्या जा सकता है। मेरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के बारे में भी यही कहा गया था।’
‘लोगों ने काफी बवाल मचाया था लेकिन जब लोगों ने फिल्म देखी तब उन्हें समझ आया कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ किस बारे में थी। इसलिए बस मैं यही कह रही हूं कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है, आप फिल्म देखें और फिर फैसला करें और कुछ भी कहें तो बेहतर होगा।’
इसके बाद उन्होंने देश के जवानों की भी तारीफ की और कहा कि ‘मेरे लिए बस्तर देशभक्ति की फिल्म है, सच मानिए ये एक फिल्म नहीं बल्कि जज्बा है, देश के प्रति एक प्रेम है। मैं देश के सभी जवानों को सलाम करती हूं। जिनकी वजह से हम यहां पर सुरक्षित बैठ पा रहे हैं।’
हम सबको उनका आभारी होना चाहिए, मैं खुश हूं कि मेरे हिस्से में इस तरह की फिल्म आई है और उम्मीद कर रही हूं कि फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी।’ मालूम हो कि बस्तर: द नक्सल स्टोरी में यशपाल शर्मा, शिल्पा शुक्ला और राइमा सेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है, जिन्होंने ‘द केरल स्टोरी का भी निर्देशन किया था।