Home » ‘द फैमिली मैन’ के अगले सीजन को लेकर एक्ट्रेस प्रियामणि ने दिया बड़ा अपडेट
मनोरंजन

‘द फैमिली मैन’ के अगले सीजन को लेकर एक्ट्रेस प्रियामणि ने दिया बड़ा अपडेट

‘द फैमिली मैन’ में श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचित्रा तिवारी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रियामणि सीरीज के अगले सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी भी साझा की है।

प्रियामणि को ‘आर्टिकल 370’ में पीएमओ की ज्वॉइंट सेक्रेटरी के रूप में राजेश्वरी स्वामिनाथन के किरदार के लिए काफी प्रशंसा भी मिली। साथ ही आईफा 2025 में भी प्रियामणि को ‘आर्टिकल 370’ में अपने दमदार किरदार के लिए सहायक अभिनेत्री की कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला। इस मौके पर प्रियामणि ने एक खास बातचीत में ‘आर्टिकल 370’ के अपने किरदार और ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के बारे में बात की।

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान प्रियामणि ने आईफा में नॉमिनेशन मिलने और ‘आर्टिकल 370’ के अपने राजेश्वरी स्वामिनाथन के किरदार को मिली प्रशंसा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म के लिए आईफा में नॉमिनेशन मिलना काफी उत्साहित करने वाला है। इंडस्ट्री से लेकर आम जनता तक हर किसी ने किरदार को पसंद किया और उसकी तारीफ की। इंडस्ट्री में भी लोगों से प्रशंसा मिली। जिस तरह से मैंने किरदार को निभाया, उसे लोगों ने काफी पसंद किया। इंडस्ट्री से  कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि मैं वाकई में पीएमओ में काम करने वाली लग रही थी। मैंने इस तरह से किरदार को निभाया।’

इस दौरान प्रियामणि ने ‘द फैमिली मैन’ के अगले सीजन के बारे में भी बात की, साथ ही ये भी बताया कि सीजन 3 कब तक आएगा। अभिनेत्री ने कहा, ‘द फैमिली मैन का अगला सीजन बहुत ही जल्द आएगा। बस थोड़ा सा इंतजार और करिए।’ हालांकि, उन्होंने इसको लेकर ज्यादा कुछ भी बोलने या जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बस यही कहा कि सीरीज का यह सीजन पिछले दो सीजन से भी ज्यादा बेहतरीन और कमाल होने वाला है।

मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में प्रियामणि ने उनके किरदार श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचित्रा तिवारी का किरदार निभाया था। सीरीज के पिछले दोनों सीजन में प्रियामणि के काम को काफी पसंद किया गया है। अब फैंस ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Search

Archives