Home » अभिनेत्री सान्या ने शाहरूख-आमिर में गिनाईं समानताएं, जानें क्या कहा…
मनोरंजन

अभिनेत्री सान्या ने शाहरूख-आमिर में गिनाईं समानताएं, जानें क्या कहा…

Entertainment : एटली कुमार निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जवान की कहानी के साथ ही दर्शक इसकी स्टारकास्ट के अभिनय की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य अभिनेताओं के साथ ही सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग भी लाजवाब बताई जा रही है। ऐसे में वह इन दिनों काफी खुश हैं और हाल ही में अभिनेत्री ने शाहरुख और आमिर के बीच समानता का खुलासा किया है।

फिल्म में अपने किरदार के लिए अभिनेत्री को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। वह इससे पहले अपनी पहली फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। अब शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद एक्ट्रेस ने दोनों के बीच एक कॉमन बात का खुलासा किया है।

0 शाहरुख और आमिर जो कर रहे हैं उसके प्रति उनका जुनून

हाल ही में एक इंटरव्यू में सान्या मल्होत्रा ने कहा कि शाहरुख और आमिर जो कर रहे हैं उसके प्रति उनका जुनून है। मुझे लगता है कि उन्हें अभिनय पसंद है, उन्हें फिल्म निर्माण पसंद है और वे दोनों लंबे समय से हमारा मनोरंजन कर रहे हैं। अभिनेत्री ने शाहरुख खान की एक सलाह को भी याद किया जो उन्होंने जवान सेट पर उन्हें दी थी और कहा सेट पर कभी-कभी मैं उनसे कुछ सवाल पूछती थी। एक पॉइंट पर, उन्हें एहसास हुआ कि मैं बहुत ज्यादा सोचने वाली हूं इसलिए उन्होंने मुझसे कहा दिल की सुना करो, ज्यादा मत सोचा करो। तो यह बात मेरे साथ बनी रही और मुझे उस पल में बने रहने में मदद मिली।
एटली द्वारा निर्देशित जवान 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म ने एक हफ्ते में दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी दमदार प्रदर्शन कर रही है।

Search

Archives