संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हीरामंडी’ का दूसरा गाना ‘तिलस्मी बाहें’ जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। ‘तिलस्मी बाहें’ गाने को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है। भंसाली की यह पहली वेब सीरीज है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख और दिव्या दत्ता नजर आएंगी। ‘तिलस्मी बाहें’ गाने को शर्मिष्ठा चटर्जी ने गाया है और एएम तुराज ने लिखा है। कृति महेश ने इस गाने की कोरियोग्राफी किया है। ‘हीरामंडी’ 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अभिनेत्री ‘तिलस्मी बाहें’ गाने में शानदार अंदाज में नजर आई हैं। फैंस उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने भी ‘हीरामंडी’ के गाने ‘तिलस्मी बाहें’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोनाक्षी की दिल खोलकर तारीफ की है।
जहीर ने साझा की तस्वीर
फिल्म ‘हीरामंडी’ का दूसरा गाना ‘तिलस्मी बाहें’ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। 3 अप्रैल को रिलीज हुआ यह गाना हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है। सोनाक्षी का हर एक फैन ‘तिलस्मी बाहें’ गाने में उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रहा है, अब इस फैन लिस्ट में जहीर इकबाल का नाम भी शामिल हो गया है।
सोनाक्षी और जहीर को अक्सर कई सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ देखा जा चुका है। अभी तक सोनाक्षी और जहीर की तरफ से उनके रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जहीर खान ने ‘हीरामंडी’ के गाने ‘तिलस्मी बाहें’ में सोनाक्षी की एक्टिंग और डांस की जमकर तारीफ की है। इससे साफ होता है कि कुछ खास रिश्ता इन दोनों के बीच जरूर है।
0 जहीर ने की अभिनेत्री की जमकर तारीफ
‘तिलस्मी बाहें’ गाने में शिमरी गोल्डन रंग की साड़ी पहने हुए सोनाक्षी सिन्हा बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनके डांस के साथ-साथ उनकी अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया। सोनाक्षी के कथित बॉयफ्रेंड जहीर ने अभिनेत्री की जमकर तारीफ की है। जहीर खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी की तारीफों के पुल बांध दिए है। जहीर ने लिखा, ”कुछ चीजें कुछ ज्यादा ही प्रेरित करने वाली होती हैं’। आगे जहीर ने लिखा, ”यह पोस्ट उस खास शख्स के लिए है, जो मुझे प्रेरित करती हैं, ‘मतलब देखो इसे…. कमाल… क्या ही बोले कोई… मतलब गजब। आए हाए फरदीन कातिल, तिलस्मी का मतलब मैजिक होता है, मतलब तुम।’