Home » Subbalakshmi Amma Death: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी का निधन
Subbalakshmi Amma Death
मनोरंजन

Subbalakshmi Amma Death: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी का निधन

MUMBAI. Subbalakshmi Amma Death: कई फिल्मों में दादी की भूमिका निभाने के लिए मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेता और संगीतकार आर. सुब्बालक्ष्मी का गुरुवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं. सुब्बलासख्मी प्रसिद्ध अभिनेता और नृत्यांगना थारा कल्याण की मां हैं। सुब्बलासख्मी ने विजय-स्टारर बीस्ट सहित विभिन्न तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया । उन्होंने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 1951 में ऑल इंडिया रेडियो से की। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में सीआईडी ​​मूसा, साउंड थोमा, नंदनम, वन और रानी पद्मिनी शामिल हैं । उन्होंने मलयालम और तमिल फिल्मों के अलावा कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी अभिनय किया है।