मुम्बई राखी सावंत का इस समय वैवाहिक जीवन कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले राखी सावंत ने अपने पति आदिल पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद पति आदिल की गिरफ्तारी हुई थी। अब आदिल के वकील ने राखी सावंत पर पलटवार करते करते हुए कहा है कि राखी इतनी कमजोर नहीं कि कोई उसे मार दे और वह एक शब्द न बोले, सब कुछ प्लानिंग के तहत हुआ है और उसे फंसाया गया है। आदिल के वकील नीरज गुप्ता का कहना है कि राखी ने जो भी इल्जाम लगाए हैं वह सरासर झूठ है। आदिल के वकील ने राखी पर सिर्फ पैसों के लिए शादी करने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि राखी अपने पहले पति रितेश से भी पैसों के लिए ही शादी की थी। उन्होंने कहा कि आदिल एक अच्छी फैमिली बैकग्राउंड से आता है और उसे पैसों के लिए राखी की जरूरत नहीं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि राखी को पहले पति से अलग होने के बाद काफी पैसे मिले थे अब राखी उसी मंशा के साथ पूरा खेल खेल रही है। आदिल बिल्कुल निर्दोष है और राखी के द्वारा उस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।
न्यूड वीडियो बनाया : राखी
एक रिपोर्ट्स के अनुसार राखी ने दावा किया है कि आदिल ने उनका न्यूड वीडियो बनाया है और उन्हें शक है कि पैसे के लिए उसने उस वीडियो का भी इस्तेमाल किया होगा। राखी का कहना है कि वह आदिल से तलाक चाहती है क्योंकि उसने उसके साथ फ्रॉड किया है। राखी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि आदिल ने उनसे शादी के नाम पर सारे गहने और पैसे ले लिए हैं। इसके अलावा उसने घर की चाबियां भी छीन ली हैं और उन्हें वापस करने से मना कर रहा है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में राखी ने कहा है कि आदिल काफी समय से मुझे टॉर्चर कर रहा है। उसने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया है। वह मुझसे अलग होकर अपनी गर्लफ्रेंड तनु के साथ रहने की बात कही है।
